देश आज मना रहा 77वां गणतंत्र दिवस, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

देश आज मना रहा 77वां गणतंत्र दिवस, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिवस हमें संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्रीय एकता का स्मरण कराता है. 

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने हेतु परिश्रम, ईमानदारी और समर्पण के साथ एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें. जय हिंद! जय देवभूमि उत्तराखंड!

बता दें कि देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का हर्षोल्लास हो रहा है. जगह-जगह गणतंत्र दिवस समारोह पर झंडारोहण की तैयारियां हो रही है. स्कूलों-सरकारी दफ्तरों, निजी कार्यालयों पर ध्वजारोहण हो रहा है. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह है. लाउडस्पीकर पर देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं.