बारांः अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए कल सुबह मतदान दल रवाना होंगे. मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए कूच करेंगे. विधानसभा क्षेत्र में 268 पोलिंग बूथ बनाए गए. रवानगी से पहले मतदान दलों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण स्थल पर विशाल पाण्डाल बनाया गया.
रवानगी से पूर्व मतदान दिवस पर की जाने वाली गतिविधियों, महत्वपूर्ण नियमों, सावधानियों व निर्देशों के बारे में जानकारी दी जाएगी. मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन से पुलिस बल, वीडियोग्राफर व माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ रवाना होंगे.
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार चैक पोस्ट पर एन्ट्री कराते हुए संबंधित मतदान केन्द्र पर दल पहुंचेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने जानकारी दी.