Anta By Election 2025: बीजेपी ने बनाई चुनाव समिति, सांसद दुष्यंत सिंह को बनाया प्रभारी

जयपुर: बीजेपी ने समाजिक ताना बाना बुनते हुए अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर चुनाव समिति का निर्माण कर दिया. झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह को चुनाव पर प्रभारी और जोगाराम पटेल को प्रभारी मंत्री बनाया. सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की संयुक्त बड़ी चुनावी रैली की योजना बन रही. उधर मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हल्ला बोला.

अंता विधानसभा उप चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी एक कदम आगे बढ़ी है. सत्ता और संगठन की सामूहिक रणनीति सामने आ रही...इसी रणनीति के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता को लेकर चुनाव समिति का निर्माण किया है. झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह को बनाया चुनाव प्रभारी और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री बनाया. ये दोनों नेता ही मोरपाल सुमन के नामांकन के समय मौजूद रहे थे.

-- अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी की चुनाव समिति --
दुष्यंत सिंह झालावाड़ बारां सांसद को बनाया चुनाव प्रभारी
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को बनाया चुनाव प्रभारी मंत्री
सह प्रभारी श्रीचंद कृपलानी और छगन माहुर को बनाया चुनाव सह प्रभारी
चुनाव प्रबंधक की जिम्मेदारी नरेश सिकरवार और महेंद्र कुमावत के जिम्मे
चुनाव प्रचार प्रसार टीम में 
 राजेन्द्र गहलोत - सांसद, राज्य सभा
  मंजू बाघमार - राज्य मंत्री
 राधेश्याम बैरवा -विधायक, बारा अटरू
 सुरेश धाकड़ - विधायक, बेगू
 विश्वनाथ मेघवाल -  विधायक, खाजूवाला
 अनिता भदेल - विधायक अजमेर 
 प्रताप सिंह सिंघवी - विधायक, छबड़ा
 चन्द्रभान सिंह आक्या - विधायक, चित्तौडगढ़
 ललित मीणा -  विधायक, किशनगंज
 बनवारी लाल सिंघल - पूर्व विधायक
 तुलसीराम धाकड़ - वरिष्ठ कार्यकर्ता को बनाया सदस्य

उधर अंता चुनाव की हलचल के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार किया.. राठौड़ ने कहा अब वो जादूगर के साथ भविष्यवेत्ता भी हो गए, बिहार में NDA की सरकार बनेगी..पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रदेश में 6 महीने में राशि फल का असर दिखने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में सुना था कि वह जादू करना जानते हैं. वह जादूगर है, लेकिन अब वह भविष्यवाणी भी करने लगे है, वह भविष्यवेत्ता भी हो गए. उनमें ये एक गुण और जुड़ गया यह पता नहीं था, लेकिन फिर भी मैं उन्हें यह स्पष्ट कर दूं कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित होने वाली नहीं है. राजस्थान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. 6 महीने तो दूर हम पूरे 5 साल सरकार चलाएंगे. भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में यह सरकार प्रदेश की जनता के लिए, उनकी खुशहाली के लिए काम कर रही है. 

बहरहाल बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति में सामाजिक गुणा भाग के आधार पर नेताओं को शामिल किया गया. दलित और ओबीसी गणित पर विशेष तौर पर फोकस किया गया.मंजू बाघमार,राधेश्याम बैरवा, अनिता भदेल, विश्वनाथ मेघवाल सरीखे नेता है. ओबीसी नेताओं की बात करे तो राजेंद्र गहलोत, सुरेश धाकड़, तुलसीराम धाकड़ जैसे नेताओं को शामिल किया गया है.