जयपुर : अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. भाजपा का प्रत्याशी निष्कलंक, जमीन से जुड़ा हुआ है. उसे जनता का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है.
भाजपा का प्रत्याशी मोरपाल सुमन बेदाग है. उस पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा या आरोप नहीं है. जनता सब देख रही है और खुद निर्णय कर रही है. नामांकन में बिना किसी बड़े आयोजन के हजारों लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है. जनता का भरोसा भाजपा पर है. आने वाले समय में सभी बड़े नेता प्रचार में जुटेंगे.
वहीं बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि अंता में बीजेपी का कमल खिलेगा. बीजेपी का उम्मीदवार सरल और स्वच्छ छवि का है. जनता के बीच के व्यक्ति को पार्टी ने चुनाव में उतारा है. एक सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव में खड़ा किया है. कांग्रेस के बड़े दिग्गज चुनाव में मोरपाल से शिकस्त खाएंगे.