अंता उपचुनाव रिजल्ट को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- भाजपा सरकार पिछले 2 वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही

अंता उपचुनाव रिजल्ट को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- भाजपा सरकार पिछले 2 वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही

जयपुर : अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत गई है. प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है. PCC में जश्न का माहौल है. इस दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विजय दिलाने के लिए मैं सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा सरकार पिछले 2 वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही है. हमारी लोकप्रिय जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने के कारण आम आदमी बेहद परेशान हैं.

यह परिणाम कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं पर जनता की मुहर है. इस परिणाम से लगता है कि मात्र दो वर्षों में ही सरकार पर एंटी-इंकंबेंसी हावी हो गई है. यह सरकार अपने लिटमस टेस्ट में फेल साबित हुई है. कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अंता में की गई मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं' 

प्रमोद जैन भाया ने किए हैं जनकल्याण के कार्य: सचिन पायलट 
वहीं अंता विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि प्रमोद जैन भाया को विजयी होने पर हार्दिक बधाई. प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण और क्षेत्र के विकास के कार्यों को याद करते हुए अंता की जनता ने एक बार पुनः उन्हें अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाया है. कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों में अपना विश्वास जताने के लिए अंता की जनता का सहृदय आभार.

अंता में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया : गोविंद सिंह डोटासरा 
वहीं PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा के लोग जनता की सेवा नहीं कर सकते. अंता में कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश दिया है. 2028 में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है. अंता की जनता को धन्यवाद करते हैं.

यह उपचुनाव सरकार के 2 साल के कार्यकाल का टेस्ट था. जनता सरकार से बेहद नाराज है. सरकारी मशीनरी का चुनाव में जमकर मिसयूज हुआ. पर जनता बिल्कुल इनके बहकावे में नहीं आई. पूरे नेताओं ने एकजुटता से चुनाव लड़े. 2028 में हमारी सरकार बनेगी.