जयपुर: भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को पेश होगा. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले वित्त विभाग की बजट टीम के साथ आज फोटो साझा की गई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल एवं निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा के साथ परिवर्तित बजट 2024 25 को अंतिम रूप दिया गया.
खास बात ये है कि 33 साल बाद राजस्थान में पहला ऐसा मौका है जब केन्द्र से पहले राज्य का बजट आएगा. इससे पहले वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने बजट पेश किया था. स्व.शेखावत ने 1991 में 6 मार्च को केन्द्र से पहले राज्य का बजट पेश किया था. केंद्र में डॉ.मनमोहन सिंह ने बतौर वित्त मंत्री 24 जुलाई 1991 को आम बजट पेश किया था. अब फिर से राजस्थान का बजट केन्द्र से पहले आ रहा है.