जयपुरः पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंतःकरण की आवाज थी अन्त्योदय इसी आवाज को सबसे पहले सुना भैरों सिंह शेखावत ने जब वे राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री बने थे. फिर इस पर कार्य किया देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने. आज नरेंद्र मोदी सरकार अंत्योदय के नाम पर गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर रही और इसी कड़ी में मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ाए है राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने. अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का आगाज किया. बीजेपी के आराध्य की नीतियों को आगे बढ़ाने में बीजेपी कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे है.
राजस्थान के सीएम पद पर जब भैरों सिंह शेखावत थे तब उन्होंने "अंत्योदय योजना" शुरू की थी. जिसका उद्देश्य सबसे गरीब लोगों का उत्थान करना था. विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट मैकनामारा ने उन्हें भारत का रॉकफेलर कहा था. अंत्योदय का विचार आया पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कारण. 'अंत्योदय' दीनदयाल के अन्तः करण की आवाज थी. नीति निर्धारण में समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण का दर्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 1950 के दशक में दिया. वे कहा करते थे कि सरकार में बैठे नीति-निर्माताओं को कोई भी नीति बनाते समय यह विचार करना चाहिए कि यह नीति समाज के अंतिम व्यक्ति यानि सबसे गरीब व्यक्ति का क्या भला करेगी? इसी मंत्र का पालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कर रही है और इसी सोच को आगे बढ़ा रही राजस्थान की भजन लाल सरकार. भजनलाल सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शुरू किया है ये 9जुलाई तक चलेगा बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता भी इसे सफल बनाने में जुटे है
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से भी अंत्योदय संबल योजना की मॉनिटरिंग हो रही जिला और मंडल कमेटियों को निर्देश है कि वे कैंप में अपनी भागीदारी निभाए. आंकड़ों के अनुसार विभागो द्वारा प्रमुख कार्य हुए.
----राजस्व विभाग
सीमाज्ञान के 21962 प्रकरण, नामान्तकरण के 53438 प्रकरण, सहमति विभाजन के 10471 प्रकरण, रास्तो के 11141 प्रकरणो का निस्तारण किया गया
--ग्रामीण विकास विभाग
सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओ से जोड़ने हेतु कुल 61442 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए
-पंचायती राज विभाग
स्वामित्व के पट्ट बनाकर 61957 पट्टे वितरित किये गये
--ऊर्जा विभाग
17274 बिजली के झूलते तारों को खिंचवाया गया
--जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
18810 नल कनेक्शन जारी किये गय , 6472 पानी की टंकियो की साफ-सफाई की गई
-- वन विभाग
8256718 पौधें वितरित किये गये
-- खाद्य विभाग
NFSA अन्तर्गत 66895 आवेदन निस्तारित किये गये..
-- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
4418 UDID कार्ड जारी किये तथा PMVVY योजना के अन्तर्गत 33753 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया
-- पशुपालन विभाग
लम्पी रोग / गलघोंटू / लंगड़ा बुखार के 865596 टीकाकरण किये गये
-- उच्च शिक्षा विभाग
कुल 4836 स्कूटी ठीक करके वितरित की गई
--सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 79981 पेंशनर्स को सत्यापित किया गया
अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य हुए जिन्हें बीजेपी कार्यकर्ता गिना रहे. धौलपुर के बाड़ी के ग्राम धनौरा निवासी जगदीश और पतोली के बीच खसरा विवाद था तीन दशक से अधिक समय से. वर्षों तक चली तनातनी और कानूनी अडचनों के बाद भी कोई हल नही निकला. दोनो पक्षों को आपसी सहमति से बंटवारे के लिए प्रेरित किया और हल निकला. ऐसे ही सीकर के ग्राम पंचायत मुख्यालय अलखपुरा बोगन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत विद्युत कनेक्शन की समस्या को हल कराया. भैरों सिंह शेखावत से लेकर भजन लाल सरकार तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के जरिए आमजन तक पहुंचने की कोशिश है. मकसद कई है इनमें प्रमुख है.
कौशल विकास
शहरी और ग्रामीण गरीबों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, ताकि वे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें.
स्वरोजगार
गरीबों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए, जैसे कि स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को बढ़ावा देना, प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना, और शहरी फेरीवालों को सहायता प्रदान करना.
आजीविका संवर्धन
गरीबों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए, जैसे कि बाजार तक पहुंच, ऋण तक पहुंच, और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना.
शहरी बेघर लोगों के लिए आश्रय
बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करना, ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें.
योजना का उद्देश्य
गरीबी कम करना:
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी को कम करना, विशेष रूप से कमजोर वर्गों के बीच