गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में यात्रियों की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. हाईटेंशन लाइन की वजह से बस में आग लग गई. 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार के छूने से बस में आग लगी. कई लोगों की मौत की खबर मिल रही है, हादसे में कई लोग झुलस भी गए. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोगों की हादसे में मौत हुई. आपको बता दें कि आग लगने के बाद बस धू-धू कर जल उठी.
आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया था. बस में बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गया. आग की चपेट में बच्चों के आने की भी आशंका है. कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना मिली है. मृतकों की की संख्या का सटीक पता नहीं चला है. इस दर्दनाक हादसे में आग लगने के बाद झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास हाईटेंशन तार में छूने के कारण से यात्रियों से भरी बस आग लग गई. हादसे का शिकार हुई बस देखते-देखते धू धू कर जलने लगी. आग की लपटें ऊपर की ओर उठने लगीं. आसपास आसमान का रंग शोलों से लाल नजर आने लगा.