जयपुरः मोबाइल वेटरनरी यूनिट के कॉल सेंटर का लोकार्पण किया गया. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पशुपालकों को इस कॉल सेंटर से लाभ मिलेगा. घर घर जाकर ये मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुओं का उपचार करेगी. इसमें एक डॉक्टर, एक पशुधन सहायक और एक ड्राइवर होगा.
गांव में पशुओं के उपचार के लिए दूर जाना पड़ता है. पशुपालन राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मनरेगा एक्ट में संशोधन का एक प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए. केंद्र सरकार को इसमें संशोधन करना चाहिए. मनरेगा में गौसंरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य हो सके. इसके लिए मनरेगा एक्ट में कुछ संशोधन भेजा जाना चाहिए.
प्रत्येक 1 लाख पशुओं पर एक मोबाइल वेटरनरी यूनिट काम करेगी. प्रदेश में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट के माध्यम से पशु चिकित्सा मिलेगी. मोबाइल यूनिट में पशु चिकित्सा, तकनीकी पशु कर्मचारी और ड्राइवर की व्यवस्था रहेगी. कॉल सेंटर पर 10 पशु चिकित्सक और तकनीकी चिकित्सा कर्मियों का दल रहेगा. सामान्य रोगों के उपचार के लिए टेली मेडिसिन व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पशु प्रबंधन, पोषण आदि के लिए सलाह भी दी जाएगी.
#Jaipur: मोबाइल वेटरनरी यूनिट के कॉल सेंटर का लोकार्पण
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2024
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- 'पशुपालकों को इस कॉल सेंटर से लाभ मिलेगा, घर घर जाकर ये मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुओं...#RajasthanWithFirstIndia @JoraramKumawat @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Bj8dHrq1nA