मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, अन्नदाता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, अन्नदाता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

जयपुर: किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है. बजट में किसानों को सौगात देने पर आभार जताया. CMR में किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नदाता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. 

किसान का आर्थिक सशक्तिकरण हमारा संकल्प है. देश में सर्वाधिक शासन करने वालों ने किसानों की चिंता नहीं की. बजट में कृषक कल्याण के लिए 96 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों का दर्द समझा और जीवन स्तर में बदलाव का संकल्प लिया. राजस्थान इरीगेशन वाटर ग्रिड मिशन के अंतर्गत 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. वाटर ग्रिड के अंतर्गत 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए जाएंगे.