जयपुर : सरकारी मशीनरी से लेकर प्रदेश और देश की नीति निर्धारित करने वाले ब्यूरोक्रेसी का सबसे बड़ा दिन 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके तहत तीन श्रेणियों में गुड गवर्नेंस में योगदान देने वाले ब्यूरोक्रेट्स को सीएम एक्सीलेंस अवार्ड दिए जाएंगे. दो दिन तक होने वाले कार्यक्रमों के सिलसिले के तहत खेलकूद से लेकर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
20 और 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस मनाया जाएगा. इसके आयोजन के लिए सीएस सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है.
इस बार सिविल सेवा दिवस के तहत ये होंगे कार्यक्रम
20 अप्रैल 2025
एचसीएम रीपा और अन्य क्रीड़ा स्थल या स्टेडियम में सुबह खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
इस आयोजन की सारी व्यवस्थाएं जेडीए और खेल विभाग करेगा.
खेल सचिव की अध्यक्षता में कमेटी तय करेगी कि कौनसी प्रतियोगिता किन-किन के बीच होगी.
आरआईसी,जयपुर में 20 अप्रैल को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसमें आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को प्रस्तुतीकरण के लिए 30 मिनट मिलेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज जेडीए और पर्यटन,कला-संस्कृति विभाग करेगा.
पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में 3 अधिकारियों की समिति ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतीकरण संबंधी विचार करके निर्णय लेगी.
21 अप्रैल 2025
महानिदेशक,एचसीएम रीपा की अध्यक्षता में कमेटी विभागों से तालमेल करके कार्यक्रम आयोजित करवाएगी.
इस दिन सुबह दस बजे से होने वाले इस मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.
विस्तृत प्रशासनिक अनुभव रखने वाले ख्याति प्राप्त सेवानिवृत्त या सेवारत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी को वक्ता के रूप में किया जाएगा आमंत्रित.
इस दिन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे. सचिव,एआरडी सीएमओ से संपर्क रखेंगे.
पुरस्कार:
- 2023 में सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड की गाइडलाइन जारी की गई है.
- गाइडलाइन अनुसार गवर्नेंस,फ्लैगशिप स्कीम्स और इनोवेशन्स की श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे.
इसके लिए पांच समूह या ग्रुप बनाए गए हैं-
पहले ग्रुप में हैं एग्रीकल्चर एंड अलाइड सर्विसेस एंड रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायतीराज.
दूसरे ग्रुप में इंडस्ट्रियल,इंफ्रास्ट्रक्चर एंड अरबन डेवलपमेंट
तीसरे ग्रुप में वीमन एम्पावरमेंट
चौथे ग्रुप में एज्यूकेशन एंड मेडिकल हैल्थ
और पांचवें ग्रुप में सोश्यल सर्विसेस एंड प्रोग्राम्स शामिल हैं.
पुरस्कारों के लिए 19 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की समीक्षा करके नामों को शॉर्ट लिस्ट करेगी.
7 अप्रैल को अवार्डी के नाम तय कर दिए जाएंगे.
सीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी:
- प्रमुख सचिव एलएसजी राजेश यादव हैं कमेटी अध्यक्ष
- वित्त व्यय सचिव नवीन जैन,आयोजना सचिव आशुतोष पेडनेकर,एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया, आईटी सचिव अर्चना सिंह,कार्मिक क संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया, लोकसेवा निदेशक हर्ष सावन सूखा हैं सदस्य.
सीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए एम्पावर्ड कमेटी:
- मुख्य सचिव सुधांश पंत हैं कमेटी के अध्यक्ष.
- एसीएस वित्त अखिल अरोरा,एसीएस गृह आनंद कुमार,राजस्व प्रमुख सचिव दिनेश कुमार,कार्मिक सचिव के.के. पाठक,आयोजना सचिव आशुतोष पेडणेकर,आईटी सचिव अर्चना सिंह कमेटी में हैं सदस्य.
- एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया हैं कमेटी में सदस्य सचिव.
सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रिभोज के लिए समिति:
- पर्यटन सचिव रवि जैन हैं समिति अध्यक्ष.
- जेडीसी आनंदी,हाउसिंग बोर्ड आयुक्त,डॉ. रश्मि शर्मा और बीआईपी अतिरिक्त आयुक्त सौरभ स्वामी हैं कमेटी में सदस्य.
- मुख्य कार्यक्रम,प्रशस्ति पत्र के लिए समिति
- एचसीएम रीपा महानिदेशक श्रेया गुहा हैं कमेटी अध्यक्ष.
- जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणि रियार,बीआईपी अतिरिक्त आयुक्त सौरभ स्वामी,कार्मिक क विभाग संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया हैं कमेटी में सदस्य.
यह है नियम:
- अवार्ड के लिए यह नियम है कि आवेदक लोक सेवक या संगठन के वांछित श्रेणी में किए गए उत्कृष्ट कार्य का विवरण ऑडियो-विजुअल साक्ष्य के साथ आवेदन करेगा.
- आवेदक के खिलाफ कोई प्रकरण में अनुशासनात्मक कार्यवाही या अन्य आपराधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन नहीं होनी चाहिए और न ही वह पूर्व में दंडित होना चाहिए.
एम्पावर्ड कमेटी आवेदक का पीपीटी प्रस्तुतीकरण देखेगी और फिर चयन करेगी. मुख्य कार्यक्रम में विजेता को स्मृति चिन्ह या ट्रॉफी या शॉल,प्रशस्ति पत्र या प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा.