मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया 3 थानों का शुभारंभ, बोले- आज बदमाश राजस्थान में आने से कतराता, अपराध के ग्राफ में कमी आई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया 3 थानों का शुभारंभ, बोले- आज बदमाश राजस्थान में आने से कतराता, अपराध के ग्राफ में कमी आई

जयपुर: जयपुर को तीन नए थानों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 3 थानों का शुभारंभ किया. भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह सांगानेर क्षेत्र की जरूरत थी. जरूरत को देखते हुए थाने और चौकी खोली है. आज बदमाश प्रदेश में आने से कतराता है. 

हमारी पुलिस बेहतर कार्य कर प्रभावी पुलिसिंग कर रही है. जहां अपराध होते थे उनको चिन्हित किया गया है. महिला और बच्चियों को सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. आज प्रदेश में अपराध के ग्राफ में कमी आई है. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए,कानून का पालन करें. आज महिला अत्याचार के अपराध में कमी आई है. 

नए सांगानेर थाने की आवश्यकता थी. अभी आवश्यकता पूरी नहीं हुई है. सांगानेर क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा निर्माणाधीन मकान हैं. राजस्थान में जहां जितने थानों की आवश्यकता थी हमने खोले.  जनता की सुरक्षा के वचन को निभाना हमारा कर्तव्य है. हमने कहा था कि या तो बदमाश राजस्थान में आएगा नहीं और आएगा तो जाएगा नहीं. प्रदेश में 22 नए थाने बनाए और 35 चौकियों को थानों में तब्दील किया.