नई दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उप राष्ट्रपति बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलवाई. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर पूर्व उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी मौजूद रहे.
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समारोह में मौजूद रहे. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. जबकि राहुल गांधी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके.
वहीं इस्तीफा देने के 53 दिन बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस कार्यक्रम में नजर आए. 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. धनखड़ ने हेल्थ इश्यू के चलते इस्तीफा दिया था. इस दौरान जगदीप धनखड़ के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी समारोह में मौजूद रहीं.