जयपुर: दिल्ली में एक बार फिर देश भर के थिंकटैंक मुख्य सचिव और ब्यूरोक्रेट्स जुटेंगे. 13 से 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीएस कॉन्फ्रेंस होगी. इस कॉन्फ्रेंस में इस बार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार पर फोकस रहेगा.
विजन 2047 के व्यापक मिशन के तहत इस बार दिल्ली में होने वाली सीएस कॉन्फ्रेंस में युवाओं को स्किलफुल बनाने पर खासा फोकस रहेगा. इसके जरिये देश के भविष्य के विकास की तस्वीर उकेरने की कोशिश की जाएगी.
युवाओं पर फोकस
- युवा,उद्यमिता,कौशल विकास और रोजगार पर केंद्रित रहेगी इस बार की सीएस कॉन्फ्रेंस.
- दिल्ली में 13 से 15 दिसंबर को होगी सीएस कॉन्फ्रेंस.
- जनसांख्यिकी विभाजन का उपयोग या दोहन करके उद्यमिता,रोजगार व कौशल विकास करने की है थीम.
- उत्पादन,सेवाएं, ग्रामीण नॉन फार्म,अरबन, नवीकरणीय ऊर्जा, सर्कुलर इकोनॉमी है सब थीम.
- खाद्य तेल व दाल,वृद्ध आबादी के लिए देखभाल या केयर अर्थव्यवस्था,पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्रियान्वयन, भारतीय ज्ञान पद्धति पर होंगे थीमेटिक सेशन्स.
- इसे लेकर सीएस सुधांश पंत ने बैठक लेकर की समीक्षा
- प्रजेंटेशन योग्य बिंदुओं की तैयारी करने के दिये निर्देश
- इन बिंदुओं को लेकर राजस्थान के किये गए कामों और नवाचारों को लेकर बननी है रिपोर्ट
- रोजगार को लेकर राजस्थान का काम और भविष्य के विजन को उभारा जाएगा रिपोर्ट में
- ऊर्जा ,वन,सामाजिक न्याय,ग्रामीण विकास , उद्योग,यूडीएच,कौशल विकास,उच्च शिक्षा,श्रम, कृषि व आईटी को लेकर विकास का फ्रेमवर्क किया जाएगा तय.
पूर्व में हुई 3 सीएस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की लैंड पूलन योजना, डिजिटल कृषि सहित अलग-अलग बिंदुओं को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया था.