रत्न व आभूषण निर्यात में गिरावट जारी, मई माह में रंगीन रत्नों के निर्यात में रही 23.32% की गिरावट

रत्न व आभूषण निर्यात में गिरावट जारी, मई माह में रंगीन रत्नों के निर्यात में रही 23.32% की गिरावट

जयपुर: रत्न व आभूषण निर्यात में गिरावट जारी है. रंगीन रत्नों के निर्यात में भी गिरावट का रुख जारी है. मई माह में रंगीन रत्नों के निर्यात में 23.32% की गिरावट रही. वहीं मई 2024 में 417.31 करोड़ की तुलना में 319.98 करोड़ के रंगीन रत्नों का निर्यात हुआ. 

देश के रंगीन रत्नों के निर्यात में सर्वाधिक भागीदारी जयपुर के जौहरियों की है. रंगीन रत्नों के निर्यात में अप्रैल-मई 24 में संयुक्त रूप से  27.99% की कमी आई है. डॉलर मूल्यों में यह कमी क्रमश: 24.26% और 29.02% की कमी बताई जा रही है.

मई माह में रत्न व आभूषण निर्यात में 4.97 फीसदी की कमी आई है. रत्न व आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है. कट व पॉलिश्ड डायमण्ड और पॉलिश लैब ग्रोन डायमण्ड के निर्यात में भी कमी रही है.

मई 24 में भारत से 20713.37 करोड़ रु. मूल्य के रत्न व आभूषणों का कुल निर्यात हुआ.  मई 23 में भारत से 21795.65 करोड़ रु. मूल्य के रत्न व आभूषणों का निर्यात  हुआ था. इस तरह रत्न व आभूषण निर्यात में 4.97 फीसदी की कमी आई है. डॉलर मूल्य में रत्न व आभूषण निर्यात में 6.14 फीसदी की कमी आई है.