यमुना घाट पर छठ पूजा की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज, कहा- यदि पूजा की अनुमति दी तो लोग होंगे बीमार

यमुना घाट पर छठ पूजा की मांग वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज, कहा- यदि पूजा की अनुमति दी तो लोग होंगे बीमार

नई दिल्ली : यमुना घाट पर छठ पूजा की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यदि पूजा की अनुमति दी तो लोग बीमार होंगे.   

2024 की रिपोर्ट के अनुसार यमुना का प्रदूषण सबसे ज्यादा है.  जिसका सबसे बड़ा कारण अवैध कॉलोनी द्वारा डाले जाने वाला सीवरेज का गंदा पानी है. हम एक दिन में यमुना को साफ नहीं कर सकते है. 

राजनेता यमुना नदी के घाट पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को आश्वासन देते हैं. यमुना की सफाई के लिए मानसिक रूप से तैयार होना बेहद आवश्यक है. बता दें कि पूर्वांचल नवनिर्माण सनातन संस्था की तरफ से ये याचिका दायर की गई थी. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.