राजस्थान में घना कोहरा... राजधानी जयपुर में विजिबिलिटी जीरो, 25 जिलों में 8वीं तक स्कूल बंद

राजस्थान में घना कोहरा... राजधानी जयपुर में विजिबिलिटी जीरो, 25 जिलों में 8वीं तक स्कूल बंद

जयपुरः प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में विजिबिलिटी जीरो हो गई है. जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, दौसा समेत कई जिलों में कोहरे का कहर नजर आ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 8 फ्लाइट प्रभावित हुई. ट्रेन और सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर देखने को मिला रहा है. 

कड़ाके की ठंड के चलते 25 जिलों में 8वीं तक स्कूल बंद किए गए है. जोधपुर में स्कूलों का समय बदला गया है. स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे. मौसम विभाग ने 3 जिलों में ऑरेंज और 18 में येलो अलर्ट जारी किया है. माउंट आबू में तापमान फिर जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. वहीं 10 जनवरी तक राहत नहीं मिलने की संभावना है.  

कोहरे का आगोशः
सर्दी के मौसम में राजधानी का कुछ हिस्सा घने कोहरे के आगोश में देखने को मिल रहा है. मानसरोवर, सांगानेर, मुहाना का हिस्सा कोहरे के आगोश में नजर आ रहा है यहां घने कोहरे कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम नजर आ रही है. वाहन चालक बिल्कुल कम स्पीड में अपने वाहन चला रहे है. मुहाना से लेकर रिद्धि-सिद्धि फ्लाईओवर तक कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के साथ हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर देखने को मिल रहा है कड़ाके की ठंड और दिन-रात गलन बनी रहने की संभावना है.