नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब है. हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं शायद भारत के साथ भी हमारा समझौता होने वाला है. मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं. लेकिन जब मैं पत्र भेजूंगा तो वह समझौता हो जाएगा.
खास बात ये है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल इवेंट में दिए बयान में कहा था कि हम भारत के साथ बड़ी डील करने जा रहे है.