जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर से भावुक हुए किठानावासी, कहा- हमारे लिए तो हमेशा उप राष्ट्रपति ही रहेंगे

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर से भावुक हुए किठानावासी, कहा- हमारे लिए तो हमेशा उप राष्ट्रपति ही रहेंगे

झुंझुनूं : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की खबर के बाद किठाना गांव में उनको लेकर काफी चर्चा की जा रही है. धनखड़ के इस्तीफे की खबर से सभी लोग स्तब्ध रह गए हैं. जिसको लेकर किठानावासी बोले कि हमारे लिए तो वह हमेशा उप राष्ट्रपति ही रहेंगे.

छोटा लेकिन उनका कार्यकाल काफी प्रभावशाली रहा है. बच्चों को प्रोत्साहित किया उनका माटी से गहरा लगाव रहा है. तीन साल में 7 बार झुंझुनूं जिले के दौरे पर आए है. प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिले. उनके प्रयासों से गांव में सरकारी कॉलेज खेल स्टेडियम, आयुर्वेदिक अस्पताल सहित अन्य विकास कार्य हुए. धनखड़ की मांग पर गांव से नेशनल हाईवे का सर्वे शुरू हुआ.

बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर रात इस्तीफा दिया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया है. जगदीप धनखड़ ने X पर इस्तीफे की जानकारी दी है. इसको लेकर जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफे की चिट्ठी भेजी जिसको आज उन्होंने मंजूर कर लिया है.