जयपुरः प्रवर्तन निदेशालय की पेपर लीक मामले में फिर बड़ी कार्रवाई की है. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ED ने अनिता को गिरफ्तार ने किया है. PMLA कानून के तहत अनिता मीना की गिरफ्तारी हुई. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रमांक-3 के न्यायाधीश सुनील रणवाह के समक्ष पेश किया गया. जहां अनिता मीणा को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इससे पहले ED पेपर लीक से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में RPSC के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा भी शामिल है. और अब अनिता मीणा से ईड़ी पूछताछ करेगी.
#Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय ने किया अनिता मीना को अदालत में पेश
— First India News (@1stIndiaNews) July 24, 2024
ED मामलों की विशेष अदालत में हुई अनिता मीना की पेशी, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में ED ने किया...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/vkbRXRUxqz