VIDEO: जयपुर में होगी पांचवीं वाइल्डलाइफ सफारी, टाइगर सफारी मे फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्डरूम का कार्य पूर्ण

जयपुर:  जयपुर सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म का हब बनता जा रहा है. यहां झालाना और आमागढ़ दो लेपर्ड सफारी हैं और कुंडा में हाथी तो आमेर में लॉयन सफारी करवाई जाती है. जल्द ही नाहरगढ़ में नए आकर्षण के तौर पर टाइगर सफारी शुरू की जा रही है. करीब 30 हेक्टेयर में बन रही इस सफारी का काम अंतिम चरण में है. यहां पुणे से लेकर टाइगर का एक जोड़ा छोडा जाएगा. एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी ने लिया टाइगर सफारी में चल रहे कार्य का जायजा.

Advertisement