पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान, पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा

नई दिल्लीः पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टला है. पायलट की सूझबूझ से 173 यात्रियों की जान बच गई. दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 का ये मामला है. फ्लाइट रनवे को टच करते हुए लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गई. ऐसे में पायलट को लगा कि बची हुई रनवे की लंबाई में विमान को रोक नहीं सकेगा.  

ऐसे में रनवे को टच करने के तुरंत बाद विमान को ऊपर उठा लिया. हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे सुरक्षित लैंडिंग करा ली. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है इसलिए विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती है.