Google Doodle 2026: नए साल के पहले दिन खास एनिमेटेड डूडल से गूगल ने किया स्वागत

Google Doodle 2026: नए साल के पहले दिन खास एनिमेटेड डूडल से गूगल ने किया स्वागत

नई दिल्ली: हर वर्ष की तरह इस बार भी गूगल ने नए वर्ष 2026 के पहले दिन एक शानदार और खास डूडल पेश किया है. गूगल का डूडल हमेशा से अपनी अनोखी सोच और रचनात्मकता के लिए जाना जाता है. नए वर्ष की पूर्व संध्या पर डूडल जारी करने के बाद, 1 जनवरी 2026 को भी गूगल ने एक खूबसूरत एनिमेटेड डूडल के जरिए नए वर्ष का स्वागत किया है.

गूगल के डूडल में अक्सर कोई न कोई गहरा संदेश छिपा होता है और आज का डूडल भी कुछ ऐसा ही है. इस डूडल को आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर गूगल होमपेज खोलकर देख सकते हैं. आज का डूडल एनिमेटेड है, जिसमें नए साल के संकल्पों (रिजॉल्यूशन) को दर्शाया गया है.

गूगल ने अपने आधिकारिक संदेश में कहा है,
"नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! आज का दिन आत्मचिंतन और नई शुरुआत का अवसर है. चाहे आप बड़े लक्ष्य तय कर रहे हों या शांति के साथ दिन बिता रहे हों, आने वाले वर्ष की सुखद और उज्ज्वल शुरुआत की कामना करते हैं. नए वर्ष 2026 में आपका स्वागत है. आज के डूडल में ‘G’ और ‘gle’ के बीच एक डायरी और पेन दिखाई देता है, जिस पर 2026 लिखा हुआ है.

इसके साथ एक कप में कॉफी भी नजर आती है. जैसे ही डायरी खुलती है, उसमें नए साल के अलग-अलग रिजॉल्यूशन दिखाई देते हैं, जिनमें खाना बनाना, जिम जाना और सिलाई-कढ़ाई जैसे लक्ष्य शामिल हैं. गूगल का यह डूडल न केवल नए वर्ष  की शुभकामनाएं देता है, बल्कि लोगों को अपने सपनों और संकल्पों की ओर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करता है.