गोविंद सिंह डोटासरा बोले- मेरे द्वारा प्रकट किए गए खेद के एक-एक शब्द की गवाह राजस्थान की जनता

गोविंद सिंह डोटासरा बोले- मेरे द्वारा प्रकट किए गए खेद के एक-एक शब्द की गवाह राजस्थान की जनता

जयपुर : पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेरे द्वारा प्रकट किए गए खेद के एक-एक शब्द की गवाह राजस्थान की जनता है. स्पीकर को एक समाचार पत्र में छपी कपोल-कल्पित ख़बर पर भावुक देखकर मन को कष्ट पहुंचा है. वासुदेव देवनानी अच्छे एवं नेक इंसान हैं.

लेकिन बिना तथ्यों को जाने हवाई ख़बर पर यूं प्रतिक्रिया देंगे यह अपेक्षा से परे है. फिर भी उन्हें कष्ट पहुंचा है, तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर खेद प्रकट करूंगा. लेकिन सवाल फिर भी मंत्री की माफी का बाकी रहेगा. सदन में उत्पन्न गतिरोध का कारण मंत्री अविनाश गहलोत की अशोभनीय टिप्पणी है.

 

क्या अध्यक्ष महोदय के लिए मंत्री से माफी मंगवाने और अपमानजनक टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाना क्या इतना बड़ा काम है ? या अध्यक्ष महोदय सरकार के दबाव में यह कार्य करवा नहीं पा रहे हैं ?

Advertisement