नई दिल्लीः आईसीसी ने मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है. आईसीसी ने साल 2024 की टीम की घोषणा की है. जिसका कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया. हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम भी इस टीम का हिस्सा हैं.
साल 2024 में रोहित का प्रदर्शन काफ अच्छा रहा था. टी-20 विश्व कप में भी खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक जड़े थे. इसका ही परिणाम है कि खिलाड़ी को आईसीसी ने मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है रोहित के साथ ही चार भारतीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. जिसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है.
इनको मिली जगहः
वहीं भारतीयों के अलावा बात की जाए तो ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा को जगह मिली है. बाबर भी जगह बनाने में कामयाब रहे है. राशिद खान, वानिंदु हसरंगा का नाम भी टीम में शामिल है.
आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024:
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकलोस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह