इण्डेन गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग में भारी परेशानी, IOCL का SDMS सर्वर सुबह से ठप

इण्डेन गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग में भारी परेशानी, IOCL का SDMS सर्वर सुबह से ठप

जयपुर: इण्डेन गैस उपभोक्ताओं को बुकिंग में भारी परेशानी हो रही है. IOCL का SDMS सर्वर सुबह से ठप पड़ा है. सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन, मोबाइल और IVRS सभी माध्यमों से बुकिंग बाधित हो रही है. DAC सिस्टम से जुड़ी गैस रिफिल डिलीवरी प्रक्रिया भी पूरी तरह प्रभावित है. 

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से उपभोक्ताओं की शिकायतें सामने आईं है. एजेंसी स्तर पर मैनुअल बुकिंग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था फिलहाल उपलब्ध नहीं है. IOCL तकनीकी टीम सर्वर बहाली में जुटी है. जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया है.