जयपुर: जयपुर ACB ने आज आयकर विभाग जयपुर के MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) में काम करने वाले युवक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया. आरोपी विष्णु पारीक निवासी झोटवाड़ा अभी एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) रेंज-प्रथम, आयकर विभाग में तैनात हैं.
एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB चौकी जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी की आयकर विभाग का कर्मचारी उसे खुद का पैसा देने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा हैं. इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया.
15 हजार रुपए की मांगी रिश्वत परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 के आय कर अपील अधिकरण कोर्ट जयपुर की ओर से दिए गए फैसले में परिवादी के करीब 58 लाख रुपए आयकर विभाग को लौटाने का आदेश कोर्ट ने जून 2024 में दिया था.
आयकर विभाग ने परिवादी को करीब 40 लाख रुपए रिटर्न किए और बाकी 18 लाख रुपए के लिए दूसरी अपील में होल्ड कर दिए. आरोपी विष्णु पारीक परिवादी से 40 लाख रुपए लौटाए जाने एवं शेष अपील के रुपए जल्द से जल्द दिलाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
जिस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन करा कर आज कार्रवाई की. आरोपी विष्णु पारीक एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) रेंज प्रथम, आयकर विभाग को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया.