जयपुर तेजी से बन रहा सिटी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का नया हब ! बंपर पर्यटकों की आमद से वन विभाग की आय में हुई बढ़ोतरी

जयपुर तेजी से बन रहा सिटी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का नया हब ! बंपर पर्यटकों की आमद से वन विभाग की आय में हुई बढ़ोतरी

जयपुरः जयपुर तेजी से सिटी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का नया हब बन रहा है. इस साल 8 महीने में 5 लाख 20 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे. घरेलू पर्यटक रहे 3 लाख 88 हजार 421, विदेशी 11 हजार 196 विद्यार्थियों की संख्या भी 97 हजार 802 दर्ज हुई. बंपर पर्यटकों की आमद से वन विभाग की आय में बढ़ोतरी हुई. 

विभाग को 5 करोड़ 65 लाख 90 हजार 904 रुपए का राजस्व मिला. वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट और कंजर्वेशन पर जोर दिया जा रहा है. गुलाबीनगर सिटी वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की पहचान बनता जा रहा है.

जयपुर में तीन लेपर्ड सफारी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बन रही है. झालाना, आमागढ़ और बीड़ पापड़ में तेंदुए दिखते हैं. 30 हजार 343 सैलानी झालाना लेपर्ड सफारी में पहुंचे, आमागढ़ लेपर्ड सफारी में 8129 पर्यटक पहुंचे. सफारी के जरिये सैलानियों को रोमांचक अनुभव मिला. बीड़ पापड़ भी वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए खास ठिकाना बन गया है. लेपर्ड सफारी से शहर की पहचान को नया आयाम मिला. वाइल्ड लाइफ टूरिज्म से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है.