जयपुर: जयपुर नगर निगम के हवामहल आमेर जोन में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने एक सफाई कर्मचारी को 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. इस मामले में ACB जोन उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की भी जांच कर रही है. ACB की टीम सीमा चौधरी से भी पूछताछ कर रही है.
#Jaipur: नगर निगम के हवामहल आमेर जोन में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 19, 2024
ACB ने एक सफाई कर्मचारी को 30 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, जोन उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका की भी कर रही जांच, ACB की टीम सीमा चौधरी से भी कर रही पूछताछ #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #ACB #ACBTrap @navinsharmabki