जयपुर : जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. सहकार मार्ग, सी स्कीम, 22 गोदाम, सिविल लाइंस, रामबाग सोडाला, नंदपुरी, लालकोठी समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, करौली, जालौर, जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक-दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना है.
साथ ही जयपुर शहर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, चूरू, नागौर, सिरोही बूंदी, बारां, कोटा, टोंक, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, बाडमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जल संसाधन विभाग ने पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा किया जारी:
राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में दो स्थान पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. जबकि 30 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. हनुमानगढ़ के टिब्बी में 127 MM बारिश दर्ज, दौसा के महुआ में 124 एमएम बारिश दर्ज, धौलपुर के चामू में 111 एमएम बारिश दर्ज, बालोतरा के समदड़ी में 95 एमएम बारिश दर्ज, दौसा के बैजूपाड़ा में 90 एमएम बारिश दर्ज और पीसांगन और अलवर में 90-90 MM बारिश दर्ज की गई. जयपुर,कोटा,बीकानेर,जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश हुई. प्रदेश में 221 स्थान पर बारिश दर्ज हुई. प्रदेश के 56 बांधों में बारिश दर्ज की गई.