नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण पारा लगातार माइनस में है. रविवार को सोनमर्ग घाटी का तापमान -8.9 डिग्री रहा. श्रीनगर का तापमान -4.7 डिग्री, शोपियां का -6.7 डिग्री और पहलगाम में -6 डिग्री रहा.
उत्तर के मैदानी राज्यों में पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. पंजाब के हलवारा में सुबह से विजिबिलिटी जीरो रही.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी. तापमान में गिरावट के साथ पाला पड़ने और कोल्डवेव के हालात बन सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण पारा लगातार माइनस में
-रविवार को सोनमर्ग घाटी का तापमान -8.9 डिग्री रहा
-श्रीनगर का तापमान -4.7 डिग्री, शोपियां का -6.7 डिग्री और पहलगाम में -6 डिग्री रहा
-उत्तर के मैदानी राज्यों में पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी में सर्दी का असर
-पंजाब के हलवारा में सुबह से विजिबिलिटी जीरो
-पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना
-इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी
-तापमान में गिरावट के साथ पाला पड़ने और कोल्डवेव के बन सकते हालात