JCTSL कर्मियों को मिला अक्टूबर माह का वेतन, सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर

JCTSL कर्मियों को मिला अक्टूबर माह का वेतन, सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर

जयपुरः JCTSL कर्मियों को अक्टूबर माह का वेतन मिला है. JCTSL के CFO शिवकांत गुर्जर ने कर्मचारियों को दीपावली पर अग्रिम वेतन का तोहफा दिया है. अक्टूबर माह के वेतन की फाइल को गति देकर JCTSL कर्मियों को अग्रिम वेतन दिया है. 

वेतन मिलने से सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. JCTSL मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष रामकुंवार विश्नोई ने JCTSL प्रबंधन का आभार जताया है.