सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दो दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन घर से फरार हो गई. जी हां सीकर में शादी के दो दिन बाद ही घर से लाखों के गहने लेकर दुल्हन फरार हुई.
दूल्हे ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई. सदर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. 34 साल के युवक की 12 नवंबर को शादी हुई थी. सरबजीत पुत्री गुरपीत सिंह निवासी मोगा पंजाब के साथ शादी हुई थी.
#Sikar: शादी के दो दिन बाद ही घर से लाखों के गहने लेकर फरार हुई दुल्हन
— First India News (@1stIndiaNews) November 17, 2024
दूल्हे ने पुलिस में गुमशुदगी करवाई करवाई दर्ज, सदर थाना क्षेत्र का है मामला, 34 साल के युवक की 12 नवंबर को हुई थी शादी...#RajasthanWithFirstIndia #CrimeNews @SikarPolice pic.twitter.com/t0bp6BRMjj
2 दिन बाद 14 नवंबर को ही सरबजीत घर से 5 से 7 लाख के गहने लेकर फरार हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.