VIDEO: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का फ्लॉप शो ! एथलेटिक्स प्रतियोगिता बनी महज औपचारिकता, देखिए ये खास रिपोर्ट

 जयपुर: राजस्थान खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है, लेकिन कई खेलों में यह आयोजन फ्लॉप शो बन गया है. सबसे बुरी स्थिति एथलेटिक्स, कुश्ती व वेटलिफ्टिंग की है, जिसमें खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के बावजूद मैदान से गायब हो रहे हैं. एथलेटिक्स में तो खिलाड़ी अकेले ही दौड़कर स्वर्ण पदक जीत रहे हैं. किसी इवेंट में एक ही खिलाड़ी है, तो किसी में दो या तीन. 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का फ्लॉप शो !
-एथलेटिक्स प्रतियोगिता बनी महज औपचारिकता 
-किसी इवेंट में अकेली खिलाड़ी दौड़ जीत रही गोल्ड 
-तो कई इवेंट में ब्रोंज जीतने के लिए खिलाड़ी नहीं आए 
-खिलाड़ियों से ज़्यादा अधिकारी नज़र आ रहे मैदान पर 
-वेटलिफ़्टिंग व कुश्ती में भी बने है ऐसे ही हालात 
-रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद मैदान से गायब हो रहे खिलाड़ी 
-400 मीटर लड़कियों की दौड़ में 5 एथलीट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था
-लेकिन  ट्रैक पर सिर्फ कुरुक्षेत्र की मनीषा ही उतरी. उसने गोल्ड जीता
-सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल बांटने की जरूरत ही नहीं पड़ी
-400 मीटर पुरुष दौड़ में 8 का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन 2 खिलाड़ी ही ट्रैक पर उतरे
-इसमें आकाश राज ने गोल्ड और पी. अभिमन्यु को सिल्वर मेडल मिला
-महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में रजिस्ट्रेशन 5 खिलाड़ियों का था लेकिन ट्रैक पर सिर्फ दो ही खिलाड़ी उतरीं
-बुसरा खान ने गोल्ड और रिंक पावरा ने सिल्वर मेडल जीता
-पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुचिर मोरी ने ही हिस्सा लिया
-इस इवेंट में अकेले रनर थे, रिकॉर्ड बना लिया
-20 किमी  रेस वॉक में राहुल ने स्वर्ण व सूरज यादव ने रजत जीता
-चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, दो प्रतिभागी अयोग्य घोषित हो गए
-कुश्ती व वेटलिफ्टिंग में भी अंतिम समय पर मुकाबले से हट रहे खिलाड़ी