नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन फिर चर्चाओं में है. उन्होंने अपने देश के 30 वरिष्ठ अधिकारियों को फांसी दे दी है. देश को भयानक बाढ़ से नहीं बचा पाने का कसूर था.
बाढ़ ने चागांग प्रांत के कई हिस्सों को तबाह किया था. जिसमें 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. त्रासदी के बाद किम जोंग ने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. नॉर्थ कोरिया के कई राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया है.
किम जोंग उन की सनक !
— First India News (@1stIndiaNews) September 4, 2024
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग फिर चर्चाओं में, अपने देश के 30 वरिष्ठ अधिकारियों को फांसी दे दी, देश को भयानक बाढ़ से नहीं बचा पाने का...#FirstIndiaNews #NorthKorea pic.twitter.com/SevcaKd8U3