जयपुरः शराब दुकानों पर अब प्रलोभन के विज्ञापन नहीं लगा सकेंगे. विज्ञापन,बोर्ड व होर्डिंग हटाने की शुरुआत आज से हो गई है. आबकारी विभाग ने प्रदेशस्तरीय अभियान शुरू किया है. जिसके तहत तय साइज में ही होर्डिंग और तय बोर्ड लगाने होंगे. राष्ट्रीय राज्य मार्गों और राज्य राजमार्गों पर भी जांच होगी.
अभियान के दौरान अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश नहीं मिलेगा. किसी भी तरह की कोताही बरती तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने आदेश जारी किए है.