जयपुर: प्रदेश में राशन की दुकान पर अब रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. 2 से 5 किलो के LPG सिलेंडर बेचने की कवायद शुरू हो गई है. जयपुर समेत 5 जिलों से LPG सिलेंडर बिक्री की शुरुआत होगी.
पायलट प्रोजेक्ट में जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सीकर को भी शामिल किया गया है. IOCL ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में विभाग से सिलेंडर दुकानों पर बेचने की पेशकश की गई है.
विभाग ने सभी DSO को पत्र लिखकर दुकान संचालकों से प्रस्ताव मांगे हैं. राशन डीलरों को इन सिलेंडरों की बिक्री पर कमिशन मिलेगा. 5 किलो LPG सिलेंडर के लिए 18% GST सहित 36.58 रुपए मिलेंगे.
जबकि 2 किलो सिलेंडर के लिए 18% GST सहित कुल 17.70 रुपए मिलेंगे. हालांकि सामान्य की तुलना में 2-5 किलो सिलेंडर की रिफिलिंग महंगी होगी.