जयपुर: महेश जोशी ED कोर्ट पहुंचे हैं. महेश जोशी कलेक्ट्री सर्किल स्थित कोर्ट पहुंचे हैं. जल जीवन मिशन से जुड़े मामले में आज ED कोर्ट में उनकी पेशी है. कल ही सुप्रीम कोर्ट से इस प्रकरण में महेश जोशी को जमानत मिली है.
जमानत शर्त के आधार पर पासपोर्ट अदालत में जमा भी करवाएंगे. न्यायाधीश खगेंद्र शर्मा की अदालत में पासपोर्ट जमा कराएंगे.