जयपुरः राजधानी जयपुर में शिवदासपुरा थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से नीचे नाले में कार गिर गई. हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे. देर रात का घटनाक्रम बताया जा रहा. आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक ने नाले के पानी में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार को नाले से बाहर निकालकर मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक शाहपुरा और जयपुर के निवासी बताए जा रहे है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई .