जयपुर: सरकारी स्कूलों में टीचर्स का मोबाइल लाना अब बैन होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब सरकारी शिक्षकों को स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई शिक्षक गलती से मोबाइल लेकर आ जाता है तो उसे अपना मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा.
केवल प्रिंसिपल को ही स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति होगी. इमरजेंसी में प्रिंसिपल के पास फोन आएगा, वह शिक्षक को सूचना देगा. अगर किसी से बात करानी होगी तो प्रिंसिपल बात कराएगा. शिक्षक को किसी भी हाल में स्कूल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी.
इससे अभी तक स्टूडेंट की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा था, वो बचेगा. मंत्री दिलावर ने आगे कहा कि स्कूलों में वातावरण सही करने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकतर स्कूलों के खेल के मैदान में अतिक्रमण है. सभी अतिक्रमण को हटाने का काम हमने अभियान के रूप में शुरू कर दिया है. साथ ही टीचर्स अब पूजा और नमाज के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेंगे. यदि उनको जाना है तो छुट्टी लेकर जाएं, रजिस्टर में एंट्री करके जाएं.