जयपुरः मोबाइल वेटरनरी यूनिट सेवा शुल्क वसूलेगी. प्रति यूनिट 100 रुपए शुल्क तय किया जा सकता है. इसको लेकर पशुपालन विभाग तैयारी कर रहा है. मध्य प्रदेश की तर्ज पर शुल्क वसूला जा सकता है. पशुपालन विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को सौंपा है.
प्रदेश में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित हैं. साथ ही पुनः रजिस्ट्रेशन शुल्क शुरू किया जा सकता है. आउटडोर में पुनः रजिस्ट्रेशन शुल्क वसूला जा सकता है. पशु चिकित्सा संस्थानों में आउटडोर में रजिस्ट्रेशन शुल्क शुरू हो सकता है. यह राशि पशुओं के कल्याण के लिए ही खर्च की जाएगी.