राजधानी जयपुर में शराब की दुकान से ज्यादा बार, इस वित्तीय वर्ष में अब तक 45 नए लाइसेंस जारी

जयपुरः आबकारी विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी जयपुर में शराब की दुकान से ज्यादा बार हो गए है. शहर के विस्तार के साथ बीयर बार व रेस्टो बार बढ़ रहे है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 45 नए लाइसेंस जारी किए गए है. 

रेस्टो बार और होटल बार के लाइसेंस जारी किए गए है. रेस्टो बार और होटल बार की संख्या 440 के पार पहुंच गई है. जबकि शराब की लाइसेंसी दुकानों की संख्या 344 है. उधर, शराब की 14 दुकानों का उठान अब तक नहीं हो सका है. प्रदेश में वर्ष 2023-24 में रेस्टो बार व होटल बार की संख्या 1240 पहुंच गई है.