नई दिल्ली : GEN Z आंदोलन के बाद भी नेपाल में हाल नहीं बदले हैं. सरकार उखाड़ फेंकने के बाद भी युवाओं में हताशा है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवसरों की कमी से युवा परेशान हैं.
ऐसे में युवा विदेश को ही भविष्य का सबसे सुरक्षित रास्ता मान रहे हैं. आंदोलन के बाद रोजमर्रा वास्तविकता और कठोर हुई है. नेपाल का हर चौथी फैमिली का सदस्य विदेश में काम करता है. खाड़ी और यूरोपीय देशों में जाने के लिए पासपोर्ट ऑफिसों में लंबी कतारें लगी हुई हैं.