नई दिल्लीः न्यूजीलैंड टीम के सर विश्व चैंपियन का ताज सजा है. न्यूजीलैंड महिला टीम विश्व चैंपियन बनी है. टीम ने फाइनल मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 159 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट खोकर 126 रन बना सकी.
पहली बार न्यूजीलैंड की पुरुष या महिला टीम ने यह खिताब जीता है. 4 महीने के अंदर साउथ अफ्रीका दूसरी बार फाइनल हारा है. इससे पहले जून में भारत ने द. अफ्रीका को हराकर T20 विश्व कप खिताब जीता था.
मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए. हॉलिडे ने 28 गेंद में 38 रन बनाए. जिसमें 3 चौके शामिल रहे. इसके अलावा सूजी बिट्स ने 32 रन की तेज पारी खेली. जिसकी सहायता से टीम ने 158 रन बोर्ड पर लगाए. जिसका पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने 33 रन बनाए. लेकिन और कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए दमदार पारी नहीं खेल सका. जिसका नतीजा ये रहा कि टीम को हार का सामना करना पड़ा.