कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां कर रही ग्राहकों की जेबतराशी ! सामान्य कमर्शियल गैस वाला सिलेंडर बाजार में नहीं हैं उपलब्ध

कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां कर रही ग्राहकों की जेबतराशी ! सामान्य कमर्शियल गैस वाला  सिलेंडर बाजार में नहीं हैं उपलब्ध

जयपुर : कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां ग्राहकों की जेबतराशी कर रही हैं. कंपनियों ने 5 KG और 19 KG फ्लेम प्लस और इक्स्ट्रा तेज की जबरन बिक्री कर रखी है .

सामान्य कमर्शियल गैस 1846 रुपए वाला सिलेंडर बाजार में उपलब्ध नहीं है. जबकि इससे महंगा IOCL का Xtra Tej और  HPCL का FLAME PLUS 1868.50 रुपए ही बाजार में उपलब्ध है. ऐसे में छोटे वेंडर और हलवाई तथा रेस्टोरेंट वाले अवैध रिफलिंग करवा रहे हैं. 

वहीं महंगे के चक्कर से बचने के लिए रिस्क लेकर घरेलू गैस को कमर्शियल में रिफलिंग कर रहे हैं. इसी प्राइस वार में गैस माफिया फल फूल रहा है. क्या तेल कंपनियां इस पूरे कुचक्र का हिस्सा बनी रहेंगी या इस कुचक्र को तोड़ेंगी?