जयपुरः PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने बड़ा आरोप लगाया है कि सरकार ने शहीद सुरेन्द्र के परिवार के साथ सौतेला व्यवहार किया. हरियाणा ने अपने बेटे शहीद दिनेश कुमार को 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दी. राजस्थान सरकार ने झुंझुनूं के लाल को सिर्फ 5 लाख रुपए दिए. 3 महीने से शहीद का परिवार सम्मान मांगता रहा, लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की. अब स्वयं एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शहीद के घर पहुंचे. शहीद परिवार को सम्मान दिलाने का भरोसा दिया है.
संसद में झूठ बोलकर जनता को गुमराह क्यों किया? अब तक केंद्र सरकार ने वीरों की शहादत को क्यों छिपाया? देश के लिए कुर्बानी देने वाले बेटों को सम्मान क्यों नहीं दिया गया? राज्य सरकार ने भी शहीद के परिवार को नौकरी और आर्थिक पैकेज अब तक क्यों नहीं दी? क्या भाजपा सेना के शौर्य और जवानों की शहादत में भी सियासत ढूंढती है?