जयपुर : अंता विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला दिनों- दिन काफी रोचक होता जा रहा है. पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के कांग्रेस से पर्चा भरने के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन भी मैदान में है. वहीं, नरेश मीणा की उम्मीदवारी ने चुनाव को रोमांचक बना दिया है.
इसी बीच प्रहलाद गुंजल ने हालही में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की जिसने काफी हलचल मचा दी है. प्रहलाद गुंजल ने नरेश मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के फ्लेक्स पर मेरा फोटो लगाया हुआ है जो गलत है. कोई भी मेरा फोटो किसी निर्दलीय या अन्य उम्मीदवार के साथ न लगाए. मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस उम्मीदवार के साथ हूं.