प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर, क्वाड देशों की बैठक में भी हुए शामिल, कहा-विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर, क्वाड देशों की बैठक में भी हुए शामिल, कहा-विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. डेलावेयर में बाइडेन-PM मोदी की मुलाकात हुई. बाइडेन-PM मोदी की द्विपक्षीय बातचीत हुई. PM मोदी क्वाड देशों की बैठक में भी शामिल हुए. QUAD समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है. 

क्वाड का साथ मिलकर चलना जरूरी है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं. PM मोदी ने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इंडो-पेसिफिक देशों को 4 करोड़ वैक्सीन भारत देगा. PM ने टेस्टिंग, डिटेक्टिंग किट देने की भी घोषणा की.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री अल्बानीज़ के साथ व्यापक चर्चा हुई. हम व्यापार, सुरक्षा के क्षेत्रों में और तेजी चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ दोस्ती को महत्व देता है.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए. क्वाड समिट में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क रवाना हुए. PM मोदी आज भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. PM मोदी न्यूयॉर्क में भारतीयों को संबोधित करेंगे. PM मोदी UN में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे. 23 सितंबर को 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे.