1 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कांग्रेस सदन में उठाएंगी कईं जनहित के मुद्दे

1 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कांग्रेस सदन में उठाएंगी कईं जनहित के मुद्दे

जयपुर : 1 सितंबर से राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सत्र की तैयारियों में जुट गए हैं. विधानसभा में अपने कक्ष में टीकाराम जूली मौजूद हैं. विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों की सूची पर मंथन कर रहे हैं.

विधानसभा का मानसून सत्र रह सकता हंगामेदार:
इस बार राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रह सकता है. कांग्रेस सदन में कईं जनहित के मुद्दे उठाएंगी. कानून व्यवस्था, स्मार्ट मीटर और झालावाड़ स्कूल हादसे जैसे मुद्दे उठाएंगे. निकाय-पंचायत चुनाव कराने और किसानों से जुड़े सवालों पर भी जवाब मांगेंगे. दलितों पर अत्याचार और खराब सड़कों जैसे मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे.  

 

बता दें कि विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात हुई है. विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर उनकी चर्चा हो रही है.  करीब एक घंटे से दोनों की बीच चर्चा जारी है.