जयपुरः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. जहां टीकाराम जूली ने पूछा कि आपने नहरों के दूषित पानी की जांच कब करवाई. कैंसर से इतने लोग मर रहे हैं इसकी क्या जिम्मेदारी है. आप लोगों ने क्या कदम उठाए हैं इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने वाले पानी के रसायनों की प्रत्येक घंटे की सूचना आती है. सभी पैरामीटर निर्धारित सीमा में पाए गए हैं.
फलौदी में नलकूप संचालन के टेंडर से जुड़ा पब्बाराम बिश्नोई ने सवाल लगाया. इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब दिया. जल्द ही नलकूप करवाया जाएगा. इस बार ईश्वर की मेहरबानी से वाटर लेवल भी बढ़ेगा. पब्बाराम ने कहा कि बाप में पानी की भारी समस्या है. निवारण तो करें नगरपालिका में कम से कम दो नलकूप.
मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन शुरू किया अमृत योजना शुरू की. बाप नगरपालिका में बहुत जल्दी कोई योजना दी जाएगी. इनकी मांग का निराकरण किया जाएगा. सर्वे कराकर जल दिया जाएगा.